बीकानेर RTO कार्यालय में अधिवक्ताओं के लिए स्थाई बार रूम की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



बीकानेर, 6 अगस्त। बीकानेर के प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार (RTO) कार्यालय में लंबे समय से कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए स्थाई बार रूम की व्यवस्था न होने को लेकर आज बीकानेर बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने RTO परिसर में एक स्थाई बार रूम और टीन शेड उपलब्ध कराने की मांग की है।
अधिवक्ताओं की समस्या और RTO कार्यालय की न्यायिक प्रकृति
आरटीओ कार्यालय एक अर्ध-न्यायिक संस्था के रूप में कार्य करता है, जहाँ मोटर वाहन अधिनियम (MV Act), केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMV Rules) व राज्य मोटर यान नियम 1990 जैसे कानूनों से जुड़े न्यायिक कार्य संपादित होते हैं। वाहनों के राष्ट्रीय परमिट, वाहन टैक्स, नकल प्रकरण और नोटरी पब्लिक के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अधिवक्ताओं की निरंतर आवश्यकता होती है।
विडंबना यह है कि बीकानेर के आरटीओ कार्यालय में बरसों से इन जटिल कार्यों को संभाल रहे अधिवक्ताओं के लिए बैठने की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है। उन्हें सर्दी, गर्मी, आंधी और तूफान जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बाहर अस्थाई बेंच लगाकर काम करने को मजबूर होना पड़ता है।




अन्य विभागों से तुलना और मांग का आधार
बार एसोसिएशन ने ध्यान दिलाया कि आयकर विभाग, वाणिज्य कर विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी और नगर निगम जैसे सभी विभागों में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं के लिए स्थाई बार रूम की व्यवस्था है। ऐसे में, आरटीओ कार्यालय में भी अधिवक्ताओं को यह मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए।


शिष्टमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को आरटीओ अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी ने जिला कलेक्टर को आरटीओ कार्यालय में इसके लिए चिन्हित भूमि के बारे में भी जानकारी दी। जिला कलेक्टर से मिलने गए शिष्टमंडल में बार सचिव विजय पाल विश्नोई, बार सदस्य पूनमचंद पुनिया, एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा, एडवोकेट बनवारी लाल सीगड़, एडवोकेट धीरज सिडाना, एडवोकेट सुभाष पूनिया और एडवोकेट लक्ष्मणराम सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे। अधिवक्ताओं को उम्मीद है कि जिला कलेक्टर उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगी और जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।