मंत्रालयिक संवर्ग की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति करने की मांग


- शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बीकानेर, 13 नवंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान (बीकानेर) के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के सभी पदों की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति देने की पुरजोर मांग की है। आचार्य ने इस संबंध में माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को अतिआवश्यक ईमेल के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है।
कैडर नियंत्रण को निदेशालय स्तर पर केंद्रित करने की मांग
आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर कंट्रोल विभागाध्यक्ष यानि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान-बीकानेर में निहित है। उन्होंने मांग की कि पूर्व में जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यालयों को दिए गए मंत्रालयिक संवर्ग के कार्यों के अधिकारों को वापस लेकर निदेशालय स्तर पर ही सभी कार्य संपन्न किए जाएं।



इससे वरिष्ठता, पदोन्नति, नियुक्ति एवं पदस्थापन आदि कार्यों में समानता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की विसंगतियों से बचाव होगा। ज्ञापन में 1986 के चयनित कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता एवं पदोन्नति करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई है।



अतिरिक्त निदेशक से मुलाकात
कमल नारायण आचार्य ने अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा शैलेन्द्र देवड़ा (आरएएस) से भी मुलाकात की और ज्ञापन की प्रति उन्हें सौंपी। आचार्य ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से सुना एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।








