धर्मेंद्र सिंह सोलंकी पीबीएम के आरएमआरएस सदस्य नियुक्त



धर्मेंद्र सिंह सोलंकी पीबीएम के आरएमआरएस सदस्य नियुक्त




बीकानेर, 28 अगस्त। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी को पीबीएम अस्पताल की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग के उप शासन सचिव द्वारा जारी की गई है।


एसपी मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनेगा राष्ट्रीय खेल दिवस
बीकानेर, 28 अगस्त । बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों का पालन करते हुए, राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन धूमधाम से करेगा। यह आयोजन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीम स्पिरिट और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
कॉलेज परिसर और खेल मैदान में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें टग ऑफ वॉर, 50 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, क्रिकेट (5 ओवर टेनिस बॉल), कबड्डी और वॉलीबॉल शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रेखा आचार्य करेंगी। कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफिसर (खेल) डॉ. बी. के. बिनावरा के मार्गदर्शन में होगा। कॉलेज प्रशासन ने सभी फैकल्टी, स्टाफ और छात्र-छात्राओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि “स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन” का मूल मंत्र साकार हो सके।