ढींगसरी की बेटियों को मिली चार खेल मैदान और गर्ल्स हॉस्टल की सौगात


- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया उद्घाटन
बीकानेर, 23 नवंबर । नोखा के ढींगसरी गांव में रविवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बालिकाओं के लिए चार खेल मैदानों और एक गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं ने साधन-संसाधनों की कमी के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की थी, और अब जब उन्हें ये बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं, तो “समझो पूरा आसमां इनका ही होगा।” उन्होंने बालिकाओं की मेहनत, कोच विक्रम सिंह राजवी के मार्गदर्शन और परिवारजनों की सहमति को सैल्यूट किया।
भामाशाहों के सहयोग से हुआ कायापलट
केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने बीकाजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक अग्रवाल की ओर देखते हुए कहा कि जहां बीकाजी और हल्दीराम जैसे सहयोगी हों, वहां प्रतिभाओं के लिए संसाधनों की कमी नहीं हो सकती। उद्घाटन समारोह में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी, नोखा निवासी प्रवासी सुभाष भूरा (उत्कल बिल्डर्स), और पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका मंचासीन रहे। उत्कल बिल्डर्स के सुभाष भूरा ने गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण करवाया, और रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट तथा बीकाजी ग्रुप जैसे भामाशाहों के सहयोग से तीन घास और दो बीच फुटबॉल मैदान, हॉस्टल, इक्विपमेंट, ड्रेसेज और डाइट की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।



अब विश्वस्तर पर अंकित होगा ढींगसरी का नाम
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि जहाँ एक वर्ष पहले टिब्बे और ऊबड़-खाबड़ मैदान था, अब वहां हरी दूब का शानदार मैदान है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कोच विक्रम सिंह राजवी के मार्गदर्शन से ढींगसरी की बेटियाँ जल्द ही विश्वस्तर पर गांव का नाम अंकित करवाएंगी। विधायक भाटी ने भामाशाह जेठमल पंचारिया की सराहना की, जिन्होंने बेटियों के खेल मैदान के लिए दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई।



कोच विक्रम सिंह राजवी ने बताया कि उनका सपना साकार हो रहा है, और गांव की मुन्नी भांभू जैसी बालिकाएँ राष्ट्रीय टीम में जगह बना रही हैं। उन्होंने कहा कि अब परिवार वाले भी बच्चियों को खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, और इन सुविधाओं को देखते हुए ढींगसरी निश्चितरूप से एक दिन मिनी ब्राजील का रूप लेगा।








