ढींगसरी की बेटियों को 23 नवंबर को मिलेगी चार खेल मैदान और गर्ल्स हॉस्टल की सौगात


मिनी ब्राजील बनने की ओर अग्रसर गांव


बीकानेर, 13 नवंबर । बीकानेर से लगभग 72 किलोमीटर दूर नोखा के ढींगसरी गांव में अब खेल के क्षेत्र में नया इतिहास लिखा जाएगा। गांव की फुटबॉल खिलाड़ी बेटियों के लिए चार खेल मैदान (तीन घास वाले और एक बालूरेत मैदान) और एक गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन 23 नवंबर 2025, रविवार को होने जा रहा है।
उद्घाटन समारोह और सहयोग का जज्बा
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने बताया कि यह सफलता ढींगसरी की बेटियों के जज्बे, कोच विक्रम सिंह राजवी के कड़े मार्गदर्शन और स्थानीय भामाशाहों के सराहनीय प्रयासों का परिणाम है। इन सुविधाओं का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा किया जाएगा। अगस्त 2024 में ढींगसरी की बेटियों के नेशनल टूर्नामेंट जीतने के बाद उम्मीदें जगीं। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और उनके सहयोगियों ने ₹17 लाख 83 हजार का सहयोग करके मैदान के कायाकल्प की शुरुआत की।


भामाशाहों ने दिया आकार
इस सपने को साकार करने में नोखा निवासी और भुवनेश्वर प्रवासी उत्कल बिल्डर्स के चेयरपर्सन सुभाष भूरा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण स्वयं के खर्च पर करवाया, साथ ही उनके सहयोगियों द्वारा खेल उपकरण, जूते, टी-शर्ट और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के महावीर रांका और बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल सहित अनेक भामाशाहों ने भी आगे आकर मैदानों को हरी घास से युक्त करने, उपकरण, ड्रेसेज़ और डाइट जैसी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की हैं। लगभग एक वर्ष की मेहनत से उबड़-खाबड़ टीबों वाले मैदान अब चार शानदार खेल मैदानों में बदल गए हैं।
‘मिनी ब्राजील’ बनने का सपना
कोच विक्रम सिंह राजवी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उनका सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की बालिकाएं खेल के क्षेत्र में गौरव बढ़ा रही हैं। यहाँ लड़कों से ज्यादा लड़कियां फुटबॉल खेलती हैं। गांव की मुन्नी भांभू को अंडर-17 फुटबॉल टीम की सदस्य होने के साथ ही सीनियर वूमेन टीम के लिए भी कॉल किया गया है। कोच राजवी ने विश्वास व्यक्त किया कि परिवार वालों का बढ़ता प्रोत्साहन और बच्चियों का खेलने का जज्बा निश्चित रूप से ढींगसरी को एक दिन ‘मिनी ब्राजील’ का रूप देगा। गर्ल्स हॉस्टल के शुभारम्भ से ढींगसरी सहित आसपास की बालिकाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।








