उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित


बीकानेर, 25 नवंबर। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 20 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन बीएलओ को समय से पूर्व गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए यह सम्मान दिया गया।
सम्मानित बीएलओ का विवरण
यह सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि सम्मानित किए गए 20 बीएलओ में लूणकरणसर और खाजूवाला से 05-05, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम व कोलायत से 03-03 और नोखा से 01 बीएलओ शामिल हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश यादव ने बताया कि सम्मानित होने वाले बीएलओ में प्रमुख रूप से:



लूणकरणसर: श्री ओमप्रकाश (भाग संख्या 47), श्री छगनलाल (20), श्री राकेश कुमार बिश्नोई (114)



खाजूवाला: श्री सागर सहगल (60), श्री तिलोका राम (73), श्री इंद्रजीत शर्मा (78)
बीकानेर पश्चिम: श्री मोहम्मद सलीम (72), श्री विष्णु कुमार ओझा (155)
नोखा: श्री जगराम जाट (173) शामिल हैं।
टीम भावना से कार्य करने का संदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ की जिम्मेदारी, समर्पण और सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे अब एक टीम के रूप में आगे बढ़ें और अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्य बीएलओ का भी सहयोग करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक जल्द पूर्ण हो सके।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कुल 66 बीएलओ मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय से पूर्व कर चुके हैं। इससे पूर्व 20 नवंबर को जिले के दो बीएलओ ( जीव राज सिंह और हुकुम चंद सैन) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा वीसी के जरिए सम्मानित किया जा चुका है।








