जिला उद्योग संघ ने पुरोहित, बोथरा , फगेड़िया और सुराणा को नवाजा


बीकानेर , 30 दिसम्बर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं और समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले गणमान्य नागरिकों का भव्य सम्मान किया। उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर का नाम देश-दुनिया में रोशन करने वाली हस्तियों का हौसला बढ़ाना संस्था का नैतिक कर्तव्य और सामाजिक दायित्व है।


ऊर्जा संरक्षण और विधि क्षेत्र की हस्तियों का अभिनंदन सम्मान समारोह में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में चौथी बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर बीकानेर का मान बढ़ाने वाले जोधपुर विद्युत निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर एवं वर्तमान विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेड़िया का विशेष अभिनंदन किया गया। इसी कड़ी में, बीकानेर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रख्यात अधिवक्ता अजय पुरोहित का भी संघ द्वारा सम्मान किया गया। पचीसिया ने कहा कि इन दोनों ही व्यक्तित्वों ने अपनी विशेषज्ञता से समाज और व्यवस्था को नई दिशा दी है।


व्यापार और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान वूलन व्यवसाय के क्षेत्र में बीकानेर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले निर्यातकों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध वूलन व्यवसायी कन्हैयालाल बोथरा को जैन महासभा का अध्यक्ष चुने जाने और रोजगार सृजन में उनके सकारात्मक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, निर्यात के क्षेत्र में दिल्ली में ‘इमर्जिंग एक्सपोर्ट अवार्ड’ से नवाजे गए विश्वास सुराणा का भी अभिनंदन हुआ। संघ ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उद्यमी बीकानेर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव और आर्ट गैलेरी का आकर्षण प्रेस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग संघ परिसर में स्थापित आर्ट गैलेरी, जो बीकानेर के 500 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है, उसे अब ‘अंतरराष्ट्रीय ऊँट उत्सव’ के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। आगामी 9 जनवरी को उद्योग संघ में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष ‘मान-मनुहार’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुटता दिखाई है। समारोह में नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, विमल सिंह चौरड़िया, सुभाष गुप्ता और शिवरतन पुरोहित सहित उद्योग जगत की अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।








