शिक्षा और साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ. सतीश कुमार को ‘किशनगढ़ रत्न सम्मान”



जयपुर/किशनगढ़ , 8 अक्टूबर । शिक्षाविद्, साहित्यकार और समीक्षक डॉ. सतीश कुमार को राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त श्री दशहरा मेला कमेटी संस्था, किशनगढ़ (अजमेर) द्वारा आयोजित ‘किशनगढ़ रत्न सम्मान समारोह, 2025′ में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दशहरा महोत्सव के अवसर पर, शिक्षा और साहित्य के निर्माण में उनके सुदीर्घ साधना और समर्पण के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी (मुख्य अतिथि) ने प्रदान किया। इस दौरान रमेश चांडक (अध्यक्ष) और प्रो. एस.के. बंसल (अध्यक्ष, चयन समिति) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




डॉ. सतीश कुमार राजस्थान शासन सचिवालय, जयपुर के शिक्षा विभाग से विशेषाधिकारी (अतिरिक्त निदेशक) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी अब तक बाल साहित्य सहित 26 शैक्षणिक और साहित्यिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वरिष्ठ संपादक के रूप में राजस्थान शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण पत्रिकाओं—’शिविरा’ (हिंदी मासिक) और ‘टीचर टुडे’ (अंग्रेजी त्रैमासिक)—का संपादन भी किया। उन्हें पूर्व में भी राजकीय और गैर-राजकीय संस्थाओं से 51 सम्मान/पुरस्कार/उपाधियाँ प्राप्त हो चुकी हैं। उनकी सद्य प्रकाशित पुस्तक का नाम ‘भारत में लोकतंत्र’ (पृष्ठ 484) है, और वे वर्तमान में सक्रिय रूप से साहित्य सृजन में संलग्न हैं।



