शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, बीकानेर ने निदेशक को सौंपे ज्ञापन


बीकानेर, 18 जुलाई। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य और प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी ने आज शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट को संबोधित करते हुए तीन सूत्रीय ज्ञापन स्टाफ ऑफिसर को सौंपे।




प्रमुख माँगें:


- आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख माँगें उठाई गई हैं:
- प्रशासनिक अधिकारियों को स्वतंत्र अनुभाग अधिकारी बनाने हेतु अविलंब आदेश जारी किए जाएँ।
- शिक्षा निदेशालय में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
- निदेशालय स्तर पर संस्थापन अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की वर्ष 2025-26 की डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) शीघ्र की जाए।