राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, बीकानेर ग्रामीण उपशाखा का चुनाव



बीकानेर, 2 सितंबर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बीकानेर ग्रामीण उपशाखा के चुनाव में बहादुरसिंह को अध्यक्ष और विकास पंवार को मंत्री के पद पर निर्विरोध चुना गया है। दिनेश कुमार को सभाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
नई कार्यकारिणी का गठन
निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद फैसल ने बताया कि नई कार्यकारिणी में कई अन्य पदाधिकारी भी निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें बबीता वर्मा (महिला उपाध्यक्ष), जायतसिंह सोढा (उपसभाध्यक्ष), फिरोज बेग (उपसभाध्यक्ष), विकास वर्मा (उपाध्यक्ष), अशोक कुमार (कोषाध्यक्ष) और अन्य अध्यापक प्रतिनिधि शामिल हैं। इसके अलावा, जिला महासमिति के 15 और प्रदेश महासमिति के 6 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।




शिक्षक समस्याओं पर चर्चा
चुनाव से पहले शुभम गार्डन में ग्रामीण उपशाखा से जुड़े सदस्यों का एक सम्मेलन हुआ। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव पारित किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने शिक्षकों से संगठन पर विश्वास बनाए रखने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को शिक्षण में नए नवाचारों को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से संगठन की गतिविधियाँ तेज होंगी और ग्रामीण शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।