शिक्षा निदेशालय से कर्मचारी संघ की वार्ता-बकाया DPC शीघ्र पूरी करने की मांग



बीकानेर, 17 अक्टूबर 2025। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान – बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यू, बकाया एवं नियमित डीपीसी (पदोन्नति समिति) की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (आईएएस) और संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर महेन्द्र कुमार शर्मा से वार्ता की।




प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि दोनों अधिकारियों से हुई वार्ता रचनात्मक एवं सकारात्मक रही। आचार्य ने यह भी सूचित किया कि संघ द्वारा पूर्व में ही रिव्यू, बकाया, नियमित डीपीसी और पदोन्नति पर पदस्थापन आनलाइन काउंसलिंग की मांग को लेकर दिनांक 6 नवंबर 2025 से शिक्षा निदेशालय के समक्ष धरने का नोटिस उच्चाधिकारियों को दिया जा चुका है।




