प्रत्येक मतदाता अपनी ताकत का करें इस्तेमाल, मतदान से बनाए सुदृढ़ लोकतंत्र- सत्यानी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू, 17 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में मंगलवार सांय जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क में एक शाम लोकतंत्र के नाम तथा स्वीप गतिविधि सतरंगी सप्ताह अंतर्गत वोट ट्री व दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने समस्त जिलवासियों से लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान दिवस, 19 अप्रैल को आवश्यक रूप सेे मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपनी मताधिकार की ताकत का इस्तेमाल करें तथा मतदान के साथ सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करें।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उन्होंने बताया कि जिलेभर में मतदाता जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, रैली आदि स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

pop ronak
kaosa

वोट ट्री व दीपदान कार्यक्रम आयोजित

वोट ट्री व दीपदान कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र पाल, एपीआरओ मनीष कुमार, बीडीओ प्रवीण सोनी सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने दीप जलाकर मतदान का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने उपस्थित सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया।

लोक संस्कृति आधारित कार्यक्रमों से आमजन को किया मतदान के लिए जागरूक

कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल व आसलखेड़ी ढफ मंडली ने ढफ व ‘बाईसा रा बीरा आपां वोट देण चालां‘ लोक रंग से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सुखराम भोपा व उनकी टीम ने ‘पधारो म्हारे देश‘, हितैषी पीथीसरिया ने लोकनृत्य तथा लोक कलाकार सुजानसिंह खींची, अनिता चौधरी ने मतदान गीत व नन्हें चैतन्य टुहानिया ने ‘सगळा वोट देण चाल्या‘ गीत प्रस्तुत किया। इसी के साथ प्रभुदयाल व दिलीप कुमार तथा लोहिया महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से मतदान की अपील की।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का किया सम्मान

सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एसीईओ दुर्गा ढाका, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, डॉ सरोज हारित, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शशिकांत अग्रवाल, संजय गोयल सहित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिभागियों का सम्मान किया। संचालन शिवुकमार शर्मा ने किया।

इस असवर पर प्राचार्य डॉ सीएल वर्मा, विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्रवण सैनी, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला भांभू, संदीप, मनीष, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, रमेश सिसोदिया, अरूण टुहानिया, मनोज खारड़िया सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *