महिला डॉक्टर की घर में सड़ी-गली लाश मिली, गेट तोड़कर घुसी पुलिस


कुछ दिनों से बाहर नहीं निकली थी



बीकानेर , 5 नवम्बर। बीकानेर के बीछवाल इलाके के करणी नगर में बुधवार दोपहर 3 बजे एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहाँ एक महिला डॉक्टर मोनिका भोजवानी (50) का सड़ा-गला शव उनके घर से बरामद किया गया। यह घटना तब प्रकाश में आई जब पड़ोसियों को भोजवानी विला से तेज बदबू महसूस हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। डीएसपी सदर अनुष्का कालिया के अनुसार, चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए पुलिस को गेट तोड़कर घर में प्रवेश करना पड़ा, जहाँ बेड पर डॉक्टर का शव मिला। पुलिस का मानना है कि शव करीब 4 दिन पुराना हो सकता है और वह अत्यधिक गल चुका था, जिसकी वजह से बदबू आ रही थी।



डॉ. मोनिका भोजवानी सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की 1993 बैच की एमबीबीएस स्टूडेंट और पेशे से पैथोलॉजिस्ट थीं, हालांकि वे पिछले तीन साल से प्रैक्टिस नहीं कर रही थीं। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि डॉ. मोनिका अकेली रहती थीं और पिछले कुछ समय से पड़ोसियों से कम ही मेल-जोल रखती थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी कालिया ने बताया कि मृतक के जर्मनी में रहने वाले भाई डॉ. संजय भोजवानी को सूचना दे दी गई है, और उनके बीकानेर पहुँचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।








