महिला मैनेजर से गैंगरेप, अपनों ने ही घर छोड़ने के बहाने लूटी अस्मत


डैशकैम के फुटेज से खुलेगा राज


उदयपुर , 25 दिसम्बर। झीलों की नगरी उदयपुर से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना ने कॉरपोरेट जगत और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। शनिवार रात एक बर्थडे पार्टी के बाद हुई इस दरिंदगी के आरोप कंपनी के ही शीर्ष पदों पर बैठे लोगों पर लगे हैं।


नशीला पदार्थ पिलाकर बेसुध करने का आरोप पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शनिवार रात कार्यालय की एक बर्थडे पार्टी के बाद कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति ने उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता उनकी बातों पर भरोसा कर कार में बैठ गई। आरोप है कि रास्ते में उसे सिगरेट जैसी कोई वस्तु पिलाई गई, जिसमें संभवतः कोई नशीला पदार्थ था। इसे पीने के बाद महिला बेसुध हो गई। अगले दिन सुबह करीब 5 बजे आरोपियों ने उसे कार में ही छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर पीड़िता को अपने शरीर और निजी अंगों पर चोट के निशान मिले, जिससे उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का अहसास हुआ।
डैशकैम बना सबसे बड़ा गवाह
इस पूरे मामले में सबसे अहम मोड़ तब आया जब यह पता चला कि पीड़िता की कार में लगा डैशकैम चालू था। इस डिवाइस ने कार के भीतर और बाहर की पूरी घटना को ऑडियो और वीडियो के रूप में रिकॉर्ड कर लिया। इसी पुख्ता सबूत के आधार पर पीड़िता ने 23 दिसंबर की रात पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने डैशकैम की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है और एफएसएल (FSL) टीम ने कार से महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए हैं, जो अदालत में आरोपियों के खिलाफ सबसे बड़े हथियार साबित होंगे।
पुलिस की कार्रवाई- तीन आरोपी हिरासत में
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उदयपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ की एएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईटी कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति को डिटेन (हिरासत में) कर लिया गया है। तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्यों के मिलान के बाद जल्द ही तीनों की औपचारिक गिरफ्तारी की जाएगी। यह घटना न केवल सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि तकनीक (जैसे डैशकैम) की महत्ता को भी रेखांकित करती है जिसने अपराधी को बेनकाब करने में मदद की।








