लालेश्वर महादेव मंदिर में 3 अगस्त को पहला ‘सनातन उत्सव

shreecreates

 सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 1 अगस्त। 43वें पूजन अनुष्ठान के दिव्य और विशेष अनुष्ठान के अंतर्गत पहला “सनातन उत्सव” 3 अगस्त 2025 को लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ शिवबाड़ी, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। यह अनुष्ठान स्वामी श्री विमर्शानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।
सनातन उत्सव का स्वरूप और महत्व
सनातन उत्सव के अनुष्ठान में श्री कोलायत सरोवर की पवित्र मिट्टी से निर्मित सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों सहित 151 शिव मंदिरों में पूजित मिट्टी के पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया जाएगा। पूजन अनुष्ठान के साधक और भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा, राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन) की मंगल उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री गणेश सहित शिव दरबार का विभिन्न द्रव्यों से पूजन कर पार्थिव शिवलिंगों का त्रिवेणी संगम के जल व विभिन्न द्रव्यों से सामूहिक पूजन अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद शिव दरबार व सभी शिवलिंगों को पुष्प माला, अबीर, गुलाल से शृंगारित कर महा आरती की जाएगी। इस पूजन अनुष्ठान में बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुषों के भाग लेने की उम्मीद है।

pop ronak

151 मंदिरों से शिवबाड़ी पहुँचेंगे पार्थिव शिवलिंग
पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच ने बताया कि कोटगेट स्थित धन्नीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर में पूजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों सहित 151 मंदिरों में पूजित शिवलिंग सनातन उत्सव में आहुत अनुष्ठान हेतु लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ शिवबाड़ी पहुँचेंगे। जिन मंदिरों में पार्थिव शिवलिंग का पूजन हुआ है, उनमें प्रमुख हैं:

धन्नीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर, शिवबाड़ी, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के शिवालय, मार्कंडेश्वर महादेव लालगढ़, शिव मंदिर सूरदासनी बगेची गोकुल सर्किल, गायत्री मंदिर नत्थूसर गेट, शिव मंदिर बारह गवाँड़ सत्यनारायण मंदिर पारीक चौक, राम मंदिर एमएम ग्राउंड, धरणीधर महादेव मंदिर, भैरव मठ रानीबाजार, जूना मठ फोर्ट स्कूल के पास, रण मुक्तेश्वर महादेव सूरसागर, शिव मंदिर के.ई.एम. रोड, शिव मंदिर बड़ा हनुमान मंदिर जूनागढ़, जगदीश मंदिर मगाराम कॉलोनी, शिव मंदिर संतोषी माता लक्ष्मीनाथ मंदिर गोपेश्वर महादेव, राम मंदिर गौतम भवन गंगा शहर, सर्वेश्वर महादेव पटेल नगर, शिव मंदिर व्यास कॉलोनी, शिव मंदिर सादुल कॉलोनी, हंस पातालेश्वर, नागानेचीजी पुनरासर हनुमान मंदिर के शिवालय पवनपुरी, दुर्गा माता मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया रानीबाजार, शिव मंदिर गॉड सभा भवन, परशुराम मंदिर के शिवालय बांद्रा बास, बागिनाडा हनुमान मंदिर के शिवालय गायत्री मंदिर गोगागेट के शिवालय, नवलपुरी मठ शिवालय, मार्कण्डेश्वर महादेव माली मोहल्ला, सवालनाथ गुफा छबेली घाटी, शिव मंदिर जेलवेल, कोटेश्वर महादेव मंदिर जूनागढ़, शिव मंदिर नगर निगम, शिव मंदिर लालगढ़ स्टेशन सहित 151 शिव मंदिर।

पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच ने यह भी बताया कि उनका 43वां पूजन अनुष्ठान देवशयनी एकादशी को शुरू हुआ था। प्रतिदिन पूजन अनुष्ठान में गणेश, शिव दरबार के साथ ब्रह्मा विष्णु महेश का पूजन और शिवलिंग पर पंच द्रव्यों से अभिषेक जारी है। चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में पूजन, सत्संग के प्रतिदिन के अनुष्ठान के साथ विशेष पर्वों पर दिव्य व विशेष अनुष्ठान के सामूहिक उत्सव लगातार चार माह तक कार्तिक मास की पूर्णिमा तक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *