फुटबॉल के महाकुंभ का समापन; यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा बनी चैंपियन, दिल्ली और उदयपुर की टीमें भी चमकीं

फुटबॉल के महाकुंभ का समापन; यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा बनी चैंपियन, दिल्ली और उदयपुर की टीमें भी चमकीं
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

हनुमानगढ़, 22 जनवरी। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (SKD) में पिछले छह दिनों से चल रहे नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल (मेन्स) चैंपियनशिप का गुरुवार शाम को भव्य समापन हो गया। इस फुटबॉल महाकुंभ में राजस्थान की यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने अपने शानदार खेल कौशल के दम पर खिताब अपने नाम किया, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली दूसरे और जेआरएनआरवी यूनिवर्सिटी (उदयपुर) तीसरे स्थान पर रही।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कोलकाता में खेलेंगी टॉप-4 टीमें
टूर्नामेंट के समापन पर घोषणा की गई कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली शीर्ष चार टीमें—कोटा, दिल्ली, उदयपुर और सीडीएलयू सिरसा—अब आगामी दिनों में कोलकाता में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।

pop ronak

रोमांचक रहे अंतिम लीग मुकाबले
खिताब की जंग के लिए अंतिम दिन ठिठुरन भरी ठंड के बावजूद मैदान पर रोमांच चरम पर था।

कोटा का दबदबा: यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने सीडीएलयू सिरसा को 4-2 से और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली को 2-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। सिरसा के खिलाफ एक समय स्कोर 2-2 की बराबरी पर था, लेकिन कोटा ने अंतिम 5 मिनट में दो गोल दागकर मैच पलट दिया।

दिल्ली की वापसी: यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने सिरसा को 3-1 से हराकर दूसरा स्थान पक्का किया।

उदयपुर की जीत: अंतिम लीग मैच में जेआरएनआरवी उदयपुर ने चैंपियन कोटा को 1-0 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खेल से बढ़ता है नेतृत्व और अनुशासन: बाबूलाल जुनेजा
गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि हनुमानगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि यहाँ तीन राज्यों के 44 विश्वविद्यालयों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि “हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हौसला बनाए रखना ही असली खिलाड़ी की पहचान है।” जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहकर खेलों से जुड़ने का आह्वान किया।

बेहतर प्रबंधन की मिसाल बना SKD विश्वविद्यालय
छह दिवसीय इस आयोजन में खिलाड़ियों के आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा और खेल निदेशक डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल के नेतृत्व में गठित टीमों ने कड़ाके की ठंड में भी मैचों का सफल संचालन सुनिश्चित किया। समारोह में सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला, बाबा जोगा सिंह, और कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *