पूर्व सरपंच पर पिस्तौल के बल पर बलात्कार और अगवा करने के आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत


बीकानेर \ नोखा , 5 सितम्बर । जिले की नोखा तहसील में एक महिला ने पूर्व सरपंच और कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने नोखा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में दावा किया है कि आरोपी ने पिस्तौल के दम पर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और लगातार धमकाकर शारीरिक शोषण जारी रखा।




झूठे बहाने से बुलाकर किया दुष्कर्म:
पीड़िता के मुताबिक, 3 फरवरी 2024 को आरोपी ने गाड़ी न होने का बहाना बनाकर उसे बालाजी नगर स्थित अपने घर टिफिन देने के लिए बुलाया। जब वह पहुंची तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने आलमारी से पिस्तौल निकालकर कनपटी पर तान दी और उसके साथ दुष्कर्म किया।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
महिला ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार अपने घर और रेस्टोरेंट पर बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने दावा किया कि वह लंबे समय से आरोपी की दबंगई और धमकियों का शिकार होती रही।



जान से मारने की दी धमकी
महिला के अनुसार, बीते दस दिनों से आरोपी वॉट्सऐप पर अश्लील संदेश भेज रहा था और फोन पर लगातार परेशान कर रहा था। जब उसने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी पहुंच ऊंचे स्तर तक है और गैंगस्टरों से भी पहचान है। उसने महिला को अगवा करवाकर जान से मरवाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
महिला की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की relevant धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है। आरोपी मेघसिंह अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।








