बीकानेर में निःशुल्क एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा शिविर



बीकानेर, 7 सितंबर। प्रीति क्लब, बीकानेर द्वारा स्व. दामोदरदास, श्रीमती श्रिया देवी और गणेश राठी की पुण्य स्मृति में एक निःशुल्क एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महेश राठी और उनके परिवार के सहयोग से यह शिविर माहेश्वरी सदन, कोठारी हॉस्पिटल रोड, जस्सूसर गेट में आयोजित होगा।
शिविर की समय-सारिणी और उद्देश्य
इस शिविर का भव्य उद्घाटन 8 सितंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे होगा। यह शिविर 8 से 21 सितंबर 2025 तक, प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस दौरान, अनुभवी विशेषज्ञ एक्यूप्रेशर, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित मार्गदर्शन और उपचार प्रदान करेंगे। यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है और सभी समाजों के लोगों के लिए खुला है।




प्रीति क्लब के अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल और सचिव रघुवीर झंवर ने बीकानेर के लोगों से इस सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

