शराब के नशे में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



बीकानेर, 23 अगस्त। बीकानेर के रामपुरा बाईपास क्षेत्र में शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सर्वोदय बस्ती के रहने वाले चांदरतन नायक और सुनील नायक, जो रंग-रोगन का काम करते थे, ने गुरुवार शाम को ठेकेदार से मिले एडवांस पैसों से शराब खरीदी। दोनों ने सुनील के महादेव नगर स्थित घर में शराब और नॉन-वेज की पार्टी की। देर रात शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया।




आरोपी सुनील ने चांदरतन को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर पानी के कुंड की दीवार से टकरा गया, जिससे गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सुनील शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।


शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा। चांदरतन के बेटे सन्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शुक्रवार को ही आरोपी सुनील को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड पर लेकर घटना स्थल की जांच करेगी।