गंगा शहर महिला मंडल द्वारा ‘सखी सबमिट’ का सफल आयोजन


युवतियों को संगठन से जोड़ने पर रहा जोर



बीकानेर/गंगा शहर, 21 नवंबर । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, गंगा शहर महिला मंडल द्वारा 20 नवंबर 2025 को ‘सखी सबमिट’ का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवतियों को संगठन से जोड़ना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में कई तरह की रोचक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
ओपन माइक और आइस ब्रेक एक्टिविटी
कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष श्रीमती प्रेम बोथरा ने ‘ओपन माइक’ के माध्यम से एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। उन्होंने युवतियों से प्रश्न किया कि “क्या डिग्री से ही हर डगर मिलती है?” इस परिचर्चा में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।



मंत्री श्रीमती रेखा चौरडिया ने संगठन के नए सदस्यों का परिचय करवाया और उन्हें सहज महसूस कराने के लिए आइस ब्रेक एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस पूरे आयोजन की प्रभारी श्रीमती अंकिता सेठिया और श्रीमती नेहा बुच्चा थीं, जिन्होंने मिलकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।








