बीकानेर में कल मनेगा ‘सुशासन दिवस’; कलेक्ट्रेट में अधिकारी और कर्मचारी लेंगे शपथ


बीकानेर, 24 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस (25 दिसंबर) को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।


जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में गुरुवार प्रातः 9:00 बजे मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान जिले के सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।


राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रातः 9:30 बजे शासन सचिवालय में वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की प्रतिज्ञा दिलाएंगे। बीकानेर के सभी ब्लॉकों और तहसील कार्यालयों में भी इसी तर्ज पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।








