चिकित्सकों की एकजुटता के साथ सद्भावना रैली 9 अक्टूबर को

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 8 अक्टूबर। निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने इलाज में हिंसा, अनावश्यक बाधा डालने और चिकित्सकों की छवि खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए एक सद्भावना रैली निकालने का फैसला किया है। यह रैली गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी।
रैली का उद्देश्य और संगठनों का समर्थन
चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों की बुधवार को हुई सभा में यह निर्णय लिया गया। संगठन UPCHAR के अध्यक्ष डॉ. गौरव गोम्बर और सचिव डॉ. रोचक तातेड़ ने बताया कि व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को बदनाम करने की यह प्रवृत्ति चिकित्सकों का मनोबल तोड़ रही है। चिकित्सकों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि हिंसात्मक प्रवृत्ति के कारण कोई भी चिकित्सक शांति से सेवा भावना से रोगियों का इलाज नहीं कर पाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मांग: रैली का उद्देश्य सभी अस्पतालों में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और सहज इलाज का माहौल सुनिश्चित करना है। इसके लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ आम जागरूक जनता के सहयोग की आवश्यकता बताई गई है।

pop ronak
kaosa

आमंत्रण: रैली में चिकित्सकों के संगठनों (UPCHAR, MPS, IMA, ARISDA, RMCTA, RDA) के अलावा सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक, श्रमिक, फार्मासिस्ट और स्वयं सेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।

कलेक्ट्रेट हिंसा की निंदा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बीकानेर के सचिव डॉ. हरमीत सिंह, बीकानेर प्रैक्टिशनर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. ए.पी. वहल, और अन्य चिकित्सकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने हुई हिंसात्मक कार्यवाही की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड द्वारा आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बी.एल. स्वामी को क्लीनचिट दिए जाने के बाद भी धरना, प्रदर्शन और हिंसा करना गैर जिम्मेदाराना, गैर कानूनी तथा मानवता और चिकित्सा सेवा के खिलाफ कार्य है।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *