राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग में कल सजेगा ‘ऑथ एप्रिन’ समारोह

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

सफ़ेद एप्रिन पहन सेवा और समर्पण की शपथ लेंगे भावी नर्स

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 22 जनवरी। सेवा और मानवता के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार का दिन एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा। राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग (पी.बी.एम. अस्पताल) में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के नवागंतुक विद्यार्थियों हेतु ‘ऑथ एप्रिन समारोह’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।

pop ronak

नर्सिंग पेशे की पवित्र शपथ और एथिक्स
प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने बताया कि यह गरिमामय समारोह शुक्रवार सुबह 11:30 बजे जेड वार्ड के निकट स्थित नर्सिंग क्लास रूम में आयोजित होगा। इस दौरान नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को औपचारिक रूप से सफेद एप्रिन धारण करवाया जाएगा। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को नर्सिंग एथिक्स का पालन करने, रोगियों की निस्वार्थ सेवा करने और इस पेशे के उच्च आदर्शों को बनाए रखने की शपथ दिलाई जाएगी।

चिकित्सा जगत के दिग्गज होंगे शामिल
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपायुक्त यशपाल आहूजा और आरयूएचएस (RUHS) के डीन घनश्याम जांगिड़ भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।

नर्सिंग सेवा की गरिमा पर होगा मंथन
अतिथियों द्वारा समाज में नर्सिंग कर्मियों की भूमिका, उनकी नैतिक जिम्मेदारियों और सेवा की गरिमा पर विस्तृत प्रकाश डाला जाएगा। नर्सिंग शिक्षा में ‘ऑथ एप्रिन’ समारोह को एक पवित्र अनुष्ठान माना जाता है, जो विद्यार्थियों को यह अहसास कराता है कि अब वे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जवाबदेह हैं। कार्यक्रम में नर्सिंग शिक्षक, अस्पताल स्टाफ और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *