धीरवास बड़ा के हनुमान सिंह का सपना हुआ साकार; ग्राम उत्थान शिविर में मिली पक्के घर की चाबी
धीरवास बड़ा के हनुमान सिंह का सपना हुआ साकार


चूरू/तारानगर, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन ‘अंत्योदय’ को साकार करते हुए प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ग्राम उत्थान शिविर अभावग्रस्त परिवारों के लिए नई सुबह लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को चूरू जिले के तारानगर उपखंड अंतर्गत धीरवास बड़ा गांव में एक भावुक और गौरवपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हनुमान सिंह को उनके अपने पक्के घर की चाबी सौंपी गई।


कच्चे आश्रय के संघर्षों से मिली मुक्ति
हनुमान सिंह पुत्र अमर सिंह, जो लंबे समय से असुरक्षित कच्चे मकान में अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे, अब एक पक्के और सुरक्षित आशियाने के मालिक बन गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित इस घर की चाबी प्राप्त करने के बाद हनुमान सिंह की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने बताया कि पहले बारिश के दिनों में छत टपकने और भीषण सर्दी-गर्मी में असुरक्षा का जो डर बना रहता था, वह अब हमेशा के लिए खत्म हो गया है।


सम्मान और सुरक्षा का नया अध्याय
शिविर के दौरान विधिवत रूप से गृह प्रवेश करवाने के बाद हनुमान सिंह ने सरकार का आभार जताते हुए कहा, “यह योजना केवल ईंट-पत्थर का मकान नहीं, बल्कि हमें समाज में सम्मान और भविष्य के लिए स्थिरता प्रदान करती है। आज मुझे और मेरे बच्चों को वह सुरक्षा मिल गई है, जिसका हमने वर्षों से सपना देखा था।”
प्रशासनिक मुस्तैदी से मिला लाभ
तारानगर के धीरवास बड़ा में आयोजित इस शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने हनुमान सिंह को आवंटित आवास की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्हें चाबी भेंट की। उपखंड प्रशासन ने बताया कि ग्राम उत्थान शिविरों का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है। हनुमान सिंह जैसे लाभार्थियों की सफलता की कहानियां इन शिविरों की सार्थकता को सिद्ध कर रही हैं।
