धीरवास बड़ा के हनुमान सिंह का सपना हुआ साकार; ग्राम उत्थान शिविर में मिली पक्के घर की चाबी

धीरवास बड़ा के हनुमान सिंह का सपना हुआ साकार
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू/तारानगर, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन ‘अंत्योदय’ को साकार करते हुए प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ग्राम उत्थान शिविर अभावग्रस्त परिवारों के लिए नई सुबह लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को चूरू जिले के तारानगर उपखंड अंतर्गत धीरवास बड़ा गांव में एक भावुक और गौरवपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हनुमान सिंह को उनके अपने पक्के घर की चाबी सौंपी गई।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कच्चे आश्रय के संघर्षों से मिली मुक्ति
हनुमान सिंह पुत्र अमर सिंह, जो लंबे समय से असुरक्षित कच्चे मकान में अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे, अब एक पक्के और सुरक्षित आशियाने के मालिक बन गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित इस घर की चाबी प्राप्त करने के बाद हनुमान सिंह की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने बताया कि पहले बारिश के दिनों में छत टपकने और भीषण सर्दी-गर्मी में असुरक्षा का जो डर बना रहता था, वह अब हमेशा के लिए खत्म हो गया है।

pop ronak

सम्मान और सुरक्षा का नया अध्याय
शिविर के दौरान विधिवत रूप से गृह प्रवेश करवाने के बाद हनुमान सिंह ने सरकार का आभार जताते हुए कहा, “यह योजना केवल ईंट-पत्थर का मकान नहीं, बल्कि हमें समाज में सम्मान और भविष्य के लिए स्थिरता प्रदान करती है। आज मुझे और मेरे बच्चों को वह सुरक्षा मिल गई है, जिसका हमने वर्षों से सपना देखा था।”

प्रशासनिक मुस्तैदी से मिला लाभ
तारानगर के धीरवास बड़ा में आयोजित इस शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने हनुमान सिंह को आवंटित आवास की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्हें चाबी भेंट की। उपखंड प्रशासन ने बताया कि ग्राम उत्थान शिविरों का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है। हनुमान सिंह जैसे लाभार्थियों की सफलता की कहानियां इन शिविरों की सार्थकता को सिद्ध कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *