कथारंग के लिए हरीश बी. शर्मा को मिलेगा साहित्य पत्रकारिता सम्मान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

समारोह जोधपुर में 28 को

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर/जोधपुर, 24 जनवरी । शहर के पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी. शर्मा को देश की सबसे बड़ी साहित्यिक वार्षिकी ‘कथारंग’ के संपादन के लिए 28 जनवरी को जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कथा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान,जोधपुर (पंजीकृत) का राज्य स्तरीय कथा अलंकरण समारोह 28 जनवरी 2024 को अपरान्ह ढाई बजे होटल चन्द्रा इन के प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा ।20

pop ronak
kaosa

समारोह में कथा अलंकरण श्रृंखला में वर्ष 2023-24 के लिए हिन्दी, राजस्थानी, उर्दू एवं असमिया भाषाओं के ग्यारह साहित्यकारों, एक सामाजिक कार्यकर्ता, तीन साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादकों एवं दो पत्रकारों को अलंकृत किया जाएगा।
कथा संस्थान के संस्थापक – सचिव एवं जाने – माने साहित्यकार मीठेश निर्मोही ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश माननीय गोविन्द माथुर समारोह में मुख्य अतिथि होंगे वहीं जयनाराण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर(डाॅ.) के एन श्रीवास्तव एवं ब्रिटेन में हिन्दी के प्रख्यात प्रवासी भारतीय कथाकार तेजेंद्र शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे तथा हिन्दी एवं उर्दू के जाने-माने शाइर एवं कथाकार हबीब कैफ़ी समारोह की अध्यक्षता करेंगे ।

निर्मोही ने यह भी बताया कि समारोह में जोधपुर में जन्मी हिन्दी की जानी-मानी कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ (जयपुर) तथा राजस्थानी भाषा के लब्ध प्रतिष्ठ निबंधकार एवं इतिहासकार प्रोफेसर जहूरखां मेहर को उनके समग्र सृजन कर्म तथा ‘सीमान्त लोक संगठन’ के अध्यक्ष, पाक विशिष्ट संघ एवं यूनिवर्सल जस्ट एक्शन सोसाइटी – उजास के संस्थापक तथा भारत में पाक विस्थापितों एवं दक्षिण एशिया के शरणार्थी अधिकारों के लिए के संघर्ष करने वाले सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू सिंह सोढ़ा (जोधपुर) को उनके द्वारा की गई विशिष्ट सामाजिक सेवाओं के दृष्टिगत ‘‘सूर्यनगर शिखर सम्मान’’ से अलंकृत किया जाएगा ।
कथा के मानद सचिव मीठेश निर्माेही ने बताया कि कथा अलंकरणों की इस श्रृंखला में हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कवि विनोद पदरज (सवाई माधोपुर) को उनके कविता संग्रह ‘यत्क्रोंचमिथुनादेकम् पर ‘नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान’ हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कथाकार डॉ. प्रबोध कुमार गोविल ( जयपुर ) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान’’ तथा हिन्दी की ही सुप्रतिष्ठ कथाकार प्रगति गुप्ता (जोधपुर) को उनके कथा संग्रह ‘स्टेपल्ड पर्चियां’ पर ‘‘रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान’’ से समादृत किया जाएगा ।

इसी तरह राजस्थानी में ख्यातनाम कवि एवं अनुवादक डॉ. मंगत बादल(रायसिंह नगर-श्री गंगानगर) को उनके समग्र सृजन कर्म पर ‘‘सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान’’, जाने-माने राजस्थानी कथाकार डॉ. जितेन्द्र सोनी (जयपुर) को उनके राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ पर ‘‘सांवर दइया कथा सम्मान’’ तथा हिन्दी एवं राजस्थानी और हिन्दी के सुप्रतिष्ठ कहानीकार एवं उपन्यासकार डॉ. ओम भाटिया ( जैसलमेर ) को उनके हिन्दी एवं राजस्थानी के समग्र सृजन कर्म पर ‘‘चैन सिंह परिहार कथा सम्मान’’, राजस्थान मूल के असमिया और हिन्दी के सुप्रतिष्ठ साहित्यकार, अनुवादक एवं लिप्यंतरण कर्ता देवी प्रसाद बागड़ोदिया (डिब्रूगढ़ – आसाम) को राजस्थानी से असमिया में लिप्यंतरित पुस्तक ‘मीराबाई’ पर ‘‘अगर चंद नाहटा लिप्यांतरण सम्मान’’ एवं राजस्थानी के जाने-माने साहित्यकार एवं अनुवादक डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा (सुजान गढ़) को असमिया एवं सिंधी भाषा की कृतियों के राजस्थानी अनुवाद पर ‘‘डॉ. नारायणसिंह भाटी अनुवाद सम्मान’’ तथा उर्दू की सुप्रतिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर (डॉ.) सरवत खान (उदयपुर) को उनके समग्र सृजन कर्म – कहानी एवं उपन्यास सर्जना पर ” इस्मत चुग़ताई कथा सम्मान ” से समादृत किया जाएगा।

मीठेश निर्माेही ने यह भी बताया कि इसी तरह साहित्यिक पत्रकारिता में विशिष्ट अवदान के लिए हिन्दी की साहित्यिक वार्षिकी ‘कथारंग’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार हरीश बी.शर्मा (बीकानेर) को ‘‘प्रकाश जैन ‘लहर’ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’, बाल साहित्य की मासिक पत्रिका ‘‘बाल वाटिका’’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार डॉ. भैरूंलाल गर्ग (भीलवाड़ा) को ‘‘जयप्रकाश भारती साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ तथा राजस्थानी त्रैमासिक ‘‘कथेसर’’ के यशस्वी संपादक एवं साहित्यकार रामस्वरूप ‘किसान’ को ‘‘पारस अरोड़ा ‘अपरंच ‘ साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’’ तथा पत्रकारिता क्षेत्र में अपने जीवनकाल में किये गये विशिष्ट अवदान के लिए यशस्वी पत्रकार द्वय श्री गुलाब बत्रा (जयपुर) को ‘‘गोवर्द्धन हेड़ाऊ रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ एवं सैयद मुनव्वर अली (जोधपुर ) को ‘‘चंद्रशेखर अरोड़ा रचनात्मक पत्रकारिता सम्मान’’ से सम्मानित किया जाएगा ।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *