उदयपुर की हृदय विदारक घटना- पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने बेटे की हत्या कर खुद को फांसी लगाई; एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म


उदयपुर, 21 नवंबर 2025। राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। प्रारंभिक जाँच में यह घटना हत्या और आत्महत्या के एक दर्दनाक क्रम के रूप में सामने आई है, जिसमें पहले पत्नी ने आत्महत्या की, जिसके बाद पति ने अपने बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे से लटक गया।
कमरे में मिले तीन शव
यह घटना बुधवार (20 नवंबर 2025) शाम को मसारों की ओवरी गांव में हुई, जिसका खुलासा देर रात हुआ। मृतक की पहचान जगदीश मीणा (30), उसकी पत्नी शारदा (27) और उनके 7 वर्षीय बेटे हिमांशु उर्फ हेमू के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जगदीश के माता-पिता जब शाम को पास के गांव से घर लौटे, तो उन्हें घर का गेट अंदर से बंद मिला और जगदीश की बाइक बाहर खड़ी थी। पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा गया। अंदर प्रवेश करने पर बहू शारदा और पोते हिमांशु का शव फर्श पर पड़ा मिला, जबकि जगदीश दूसरे कमरे में फंदे से लटका हुआ था।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
डिप्टी पुलिस अधीक्षक (DSP) राजीव राहार ने बताया कि घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। प्राथमिक जाँच में पता चला कि जगदीश ने घर लौटने पर अपनी पत्नी शारदा को फंदे से लटके देखा। उसने पत्नी के शव को नीचे उतारा। इसके बाद, उसने अपने बेटे हिमांशु को दूसरे कमरे में ले जाकर फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी और अंत में खुद भी आत्महत्या कर ली।



पुलिस ने बताया कि जगदीश एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, जबकि शारदा ने हाल ही में एक निजी क्लिनिक में काम शुरू किया था। सुसाइड नोट में जगदीश ने अपने परिवार को निर्दोष बताते हुए अपने माता-पिता को परेशान न करने की गुहार लगाई है। पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है और शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।











