बरसिंहसर स्कूल में हॉकी उपकरण भेंट किए गए



बरसिंहसर, 8 सितंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरसिंहसर में विद्यार्थियों को हॉकी खेल के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चोरूलाल गोदारा और शिव शक्ति इंटरप्राइजेज द्वारा एक हॉकी गोलकीपर किट भेंट की गई।
खेलों को बढ़ावा देने की पहल
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन लाल छलाणी और समस्त स्टाफ ने चोरूलाल गोदारा और मदन लाल जी गोदारा का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और बेहतर उपकरण मिलने से उनकी प्रतिभा में और निखार आएगा।




व्याख्याता गोरधन लाल गोदारा और भगवानाराम गोदारा ने कहा कि छात्रों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ रहा है और इस तरह के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गोपाल राम गोदारा और विद्यार्थियों ने भी इस भेंट पर खुशी जताई और कहा कि वे अब और भी अधिक मेहनत से अभ्यास कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

