नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, मासूम की मौत



बीकानेर, 7 सितंबर। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित लखासर टोल नाके पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। दिल्ली से आ रहे युवकों की एक तेज रफ्तार कार ने पहले टोल बैरियर तोड़ा और फिर पास के एक बस स्टैंड पर सड़क किनारे बैठे परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
रविवार सुबह करीब 7 बजे यह घटना हुई। कार में सवार युवक दिल्ली से आ रहे थे। लखासर टोल नाके पर बैरियर को तोड़कर भागने के बाद, वे करीब 8 किलोमीटर आगे जोधासर बस स्टैंड के पास पहुँचे। यहाँ, सड़क किनारे तंबू लगाकर बैठे एक परिवार पर उन्होंने कार चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में वंश नाम के डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कार की चपेट में आने से एक जानवर ने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद, राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और एक पिकअप वाहन से पीबीएम अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।




पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही शेरुणा थाने के एएसआई पूर्णमल मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार को जब्त कर लिया है और कार में सवार पाँच युवकों को हिरासत में लिया है। हेड कॉन्स्टेबल पूर्णमल ने बताया कि गाड़ी से कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ या फिर नशे में गाड़ी चलाने के कारण। फिलहाल, युवकों से पूछताछ जारी है, हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

