आचार्य श्री रामलालजी के आह्वान पर विशाल अट्ठाई तप और तपस्वियों का सम्मान



बीकानेर, 9 अगस्त। बीकानेर में जैन धर्म से संबंधित एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य श्री रामलालजी महाराज और उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के आह्वान पर साधुमार्गी जैन संघ द्वारा 1008 अट्ठाई तप का आयोजन किया जा रहा है।
1008 अट्ठाई तप का आह्वान
आचार्य श्री रामलालजी महाराज और उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के देशनोक में चातुर्मास करने के उपलक्ष्य में, संपूर्ण भारत वर्ष में साधुमार्गी जैन संघ के 1008 मुनि और साध्वीवृंद, श्रावक-श्राविकाएं ‘अट्ठाई’ यानी आठ दिन के उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण कर रहे हैं। आचार्य श्री रामलालजी की जन्मभूमि देशनोक से शुरू हुए इस अनुपम अट्ठाई तप में भाग लेने वाले तपस्वी रत्नों की अनुमोदना की गई। यह विशाल तप आयोजन जैन समुदाय में विशेष उत्साह और भक्ति का संचार कर रहा है।




श्रीमती पुष्पा बांठिया की तपस्या की अनुमोदना
साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलालजी महाराज, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि सहित चतुर्विध संघ ने श्रीमती पुष्पा बांठिया (धर्म पत्नी हीरालाल बांठिया) की 31 दिन की तपस्या की अनुमोदना की। श्रीमती पुष्पा बांठिया पूर्व में एक से 15 तक की तपस्या की लड़ी, 30, 36, 8 वर्षीय तप, 110 तेला सहित अनेक तपस्याएं कर चुकी हैं, और उनकी तपस्या अभी भी गतिमान है। यह उनकी दृढ़ आस्था और साधना का परिचायक है।

