ICAI बीकानेर शाखा द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का शानदार आयोजन


छात्रों की रचनात्मकता का दिखा अद्भुत संगम



बीकानेर, 21 नवंबर । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की बीकानेर शाखा द्वारा बहुप्रतीक्षित वार्षिक छात्र सांस्कृतिक महोत्सव “RETROVA 2025” का भव्य आयोजन टी.एम. ऑडिटोरियम में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह उत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि एकता, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का एक जीवंत उदाहरण भी बना।
20 से अधिक रंगारंग प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक महोत्सव में 20 से अधिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें एकल गायन, युगल गायन, एकल एवं समूह नृत्य, स्टैंड-अप कॉमेडी, और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल थे। हर प्रस्तुति में छात्रों की प्रतिभा, समर्पण और रचनात्मकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
मुख्य अतिथि ने की सराहना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CIRC के CICASA चेयरमैन सीए धवल कोठारी थे, जिन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे गहन अध्ययन क्षेत्र में छात्रों का इस प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना न केवल उनके सर्वांगीण विकास को दर्शाता है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व को भी निखारता है।”



इस अवसर पर बीकानेर शाखा के चेयरमैन सीए हेतराम पूनिया, CICASA चेयरमैन सीए अभय शर्मा, और शाखा के उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए टीम CICASA की अथक मेहनत और अनुशासित कार्यशैली की विशेष रूप से सराहना की।
उद्देश्य और सफलता
RETROVA 2025 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अकादमिक जीवन से इतर एक रचनात्मक मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। पदाधिकारियों, संयोजकों और स्वयंसेवकों के समर्पण से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और इसने यह सिद्ध कर दिया कि ICAI के छात्र अकादमिक के साथ-साथ कला, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता में भी विशिष्ट पहचान रखते हैं।








