दर्दनाक हादसे में ट्रक की टक्कर से ट्रैवलर चकनाचूर, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, ट्रक गायब


कोटा, 13 जुलाई। राजस्थान के कोटा जिले में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सगाई समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के सदस्यों से भरी ट्रैवलर वाहन, चंबल पुल के पास एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दर्दनाक टक्कर में दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।




दुर्घटनास्थल पर रहस्य: दूसरा वाहन क्यों गायब ?
यह घटना कोटा ग्रामीण के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र की है, जहाँ चंबल पुल के पास ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हालाँकि, हादसे के बाद घटनास्थल पर केवल ट्रैवलर वाहन ही मिला, जबकि दूसरा टक्कर मारने वाला ट्रक गायब था। पुलिस इस बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है, क्योंकि ट्रक का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है।


मृतकों में शिक्षक और ज्वेलर्स शामिल
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी, अनिल सोनी और ब्रजेश सोनी के रूप में हुई है। सुरेश एक सरकारी शिक्षक थे, जबकि अनिल और ब्रजेश ज्वेलरी का व्यवसाय करते थे। गीता उनकी माँ थीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
घायलों का इलाज जारी, इलाके में शोक का माहौल
घायलों को तत्काल देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही करौली जिले से समाज के कई लोग अस्पताल पहुँचे। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है, और इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। बूढ़ादीत पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैवलर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जल्द ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जाएगी और फरार ट्रक की तलाश जारी है।