बैंक खाते किराए पर देने और फर्जी चंदे के प्रति दी गई चेतावनी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

आयकर विभाग नोखा में ‘आउटरीच प्रोग्राम’ संपन्न

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

नोखा/बीकानेर, 30 दिसम्बर। आयकर विभाग, नोखा द्वारा मंगलवार को आयकर कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण आउटरीच कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयुक्त आयकर आयुक्त (रेंज-1, बीकानेर) कंचना राम मीना के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को आयकर कानूनों की पेचीदगियों और हाल ही में बढ़ रही वित्तीय अनियमितताओं के प्रति जागरूक करना था।

pop ronak

म्यूल खातों और बोगस रिफंड पर कड़ी चेतावनी
कार्यशाला के दौरान मुख्य वक्ता कंचना राम मीना ने वर्तमान में बढ़ रहे डिजिटल वित्तीय अपराधों पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने ‘म्यूल बैंक खातों’ (अपने बैंक खाते दूसरों को किराए पर देना) के उपयोग से होने वाले कानूनी और वित्तीय नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

फर्जी दान और रिफंड: विभाग ने स्पष्ट किया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से फर्जी चंदे की रसीदें लेकर धारा 80GGC के तहत अवैध रूप से आयकर छूट प्राप्त करने वालों पर विभाग की पैनी नजर है। ऐसे मामलों में भारी पेनल्टी और ब्याज के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिटर्न में गलतियां: आयकर रिटर्न में आय को छुपाने या गलत कटौतियां दिखाने पर लगने वाली शास्तियों के बारे में भी प्रतिभागियों को सचेत किया गया।

अग्रिम कर और पैन डुप्लीकेशन पर चर्चा
आईटीओ नोखा ललित कुमार छाबड़ा और इंस्पेक्टर हनुमान प्रिय जैन ने कार्यशाला में तकनीकी बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Advance Tax: करदाताओं को स्व-निर्धारण कर (Self-Assessment Tax) की प्रतीक्षा करने के बजाय समय पर अग्रिम कर (Advance Tax) जमा कराने के लाभ बताए गए।

TDS और PAN: टीडीएस कटौती के नियमों और पैन कार्ड के डुप्लीकेशन से जुड़ी गलतियों से बचने के व्यावहारिक तरीके साझा किए गए।

नोखा टैक्स बार ने जताया आभार
इस कार्यशाला में नोखा कर सलाहकार संघ के सदस्यों, प्रमुख व्यवसायियों और ई-मित्र संचालकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मंच का कुशल संचालन नारायण बच्छ और नवरतन तिवाड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में टैक्स बार के सदस्यों, श्री अनिल जैन और श्री रामस्वरूप धारणियां ने संयुक्त आयुक्त और उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित जनों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे कर अनुपालन (Tax Compliance) की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *