इंडिया गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में, राहुल गांधी करेंगे नेतृत्व



- इंडिया गठबंधन ‘वोट चोरी’ के खिलाफ उतरेगा सड़क पर
बीकानेर, 13 अगस्त। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ और “वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई” को एक जन आंदोलन बनाने के लिए 17 अगस्त से राज्य भर में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई सड़कों पर
कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने 11 अगस्त को इस यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि “हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई सड़कों पर होगी।” उन्होंने बताया, “17 अगस्त से विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी और इंडिया पार्टियां खतरनाक एसआईआर (SIR) अभ्यास के खिलाफ और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाने के लिए पूरे बिहार में एक विशाल वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगी!”




इस संदर्भ में, वेणुगोपाल ने बताया कि उन्होंने बुधवार को सासाराम में इंडिया ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात की ताकि यात्रा की तैयारी, लामबंदी और सुचारू समन्वय का आकलन किया जा सके। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी।


कांग्रेस का ‘करो या मरो’ का मुद्दा
- कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया था कि “वोट चोरी” उसके लिए “करो या मरो” का मुद्दा है। पार्टी ने 14 अगस्त की शाम को ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’ सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने आरोपों को जनता तक पहुँचाने की रूपरेखा की घोषणा की।
- यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और इसके प्रमुख संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद कही गई। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस इसे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के साथ लोगों तक ले जाएगी.
- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) को सभी जिला मुख्यालयों पर ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’ निकाला जाएगा।
- 22 अगस्त से 7 सितंबर के बीच कांग्रेस सभी राज्य मुख्यालयों पर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैलियां आयोजित करेगी।
- 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच वोट के अधिकार को बचाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कन्हैया कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि पूरा इंडिया ब्लॉक इस मुद्दे पर एकजुट है।
लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर आरोप
पिछले गुरुवार को राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पाँच प्रकार की हेराफेरी के ज़रिए 1 लाख से अधिक वोट “चुराए” गए थे। विपक्ष संसद के दोनों सदनों में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है। विपक्ष द्वारा सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की जा रही है।