भगवान महावीर मंदिर में चक्रेश्वरी देवी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा


खरतरगच्छ गणिवर्य व मुनि वृंद का फलौदी के लिए विहार



बीकानेर, 14 नवंबर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में आज रांगड़ी चौक की बोहरों की सेहरी स्थित भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में चक्रेश्वरी देवी की प्राचीन प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई।
प्रतिमा का स्थान परिवर्तन
यह प्रतिष्ठा गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर, साध्वी दीपमाला और शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में हुई। प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा ने बताया कि उपासरे के मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य को देखते हुए देवी चक्रेश्वरी की प्राचीन प्रतिमा का स्थान परिवर्तन मंदिर में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।



गणिवर्य व मुनि वृंद का आज विहार
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मुनि मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे फलौदी के लिए विहार करेंगे। खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि आचार्य प्रवर जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती गणिवर्य व मुनि वृंद का संबोधि चातुर्मास 2025 सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विहार से पूर्व साध्वी दीपमाला और शंखनिधि श्रीजी का कुछ माह ढढ्ढा चौक के इंद्रलोक में प्रवास रहेगा, जहाँ वे ज्ञान वाटिका के बच्चों के लिए धर्म, शिक्षा व संस्कार के कार्यक्रम करेंगी।
नाल के भगवान मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर में वार्षिक ध्वजारोहण
नाल स्थित भगवान मुनिसुव्रत स्वामी के मंदिर में शुक्रवार को प्रथम वार्षिक ध्वजारोहण उत्सव बड़े ही भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर स्नात्र पूजा, 18 अभिषेक और सत्तर भेदी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में ज्ञान वाटिका के बच्चों, विच्छक्षण महिला मंडल तथा अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने भागीदारी निभाई। पूजा का लाभ बीकानेर प्रवासी मुंबई निवासी अभय कुमार डागा परिवार ने लिया।








