आरटीओ बीकानेर में इंटरनेट फॉल्ट से ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैक ठप, आवेदक परेशान



बीकानेर, 8 अक्टूबर । जिला परिवहन कार्यालय (RTO), बीकानेर में आज सुबह-सुबह इंटरनेट की वायरिंग में खराबी आ जाने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस शाखा का कार्य और ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक सिस्टम कई घंटों तक ठप रहा। इस तकनीकी खराबी के चलते स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) के आवेदकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घंटों इंतजार को मजबूर हुए आवेदक
जिन आवेदकों ने अपने लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद नियमानुसार 30 दिन की अवधि पूरी कर ली थी और सिटीजन पोर्टल पर शुल्क जमा करवाकर आज की तारीख और समय का स्लॉट बुक करवाया था, उन्हें ट्रायल के लिए तय समय पर पहुँचने के बावजूद घंटों तक इंतजार करना पड़ा। सर्वर डाउन होने से ड्राइविंग टेस्ट नहीं हो सका। अधिकारियों की तत्परता और ट्रैक सिस्टम चलाने वाले ठेकेदार को लगाई गई फटकार के बाद दोपहर 2 बजे के बाद इंटरनेट की वायरिंग को सुधारा गया और ड्राइविंग ट्रैक को दोबारा सुचारू किया जा सका।




खामियां दूर करने की मांग
बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बीकानेर आरटीओ और सिस्टम से जुड़े अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर ड्राइविंग ट्रैक में आ रही तकनीकी खामियों को अविलंब दूर करने का आग्रह किया है, ताकि आम जनता को इस तरह की असुविधा न हो।



