जैन महासभा, बीकानेर द्वारा सामूहिक क्षमापना समारोह का आयोजन



बीकानेर, 9 सितंबर। जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था जैन महासभा, बीकानेर द्वारा इस वर्ष का सामूहिक क्षमापना समारोह 14 सितंबर 2025 को तेरापंथ भवन, गंगाशहर में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जिसमें सभी जैन संघों के साधु-साध्वियों का सान्निध्य प्राप्त होगा।




सभी जैन संघों की भागीदारी
जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे जैन समाज के विभिन्न घटकों और संघों के श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंगे। यह आयोजन पर्युषण पर्व के बाद एक-दूसरे से क्षमा मांगने की परंपरा का पालन करते हुए किया जा रहा है।


पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि समारोह में सान्निध्य प्रदान करने के लिए सभी जैन चारित्रात्माओं को आमंत्रित किया गया है। महासभा के पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों, जिनमें जैन लूणकरण छाजेड़, सुरेंद्र बद्धानी, रिद्धकरण सेठिया, और दुलीचंद बुच्चा शामिल हैं, ने बीकानेर, गंगाशहर और भीनासर में विराजित साधु-साध्वियों से भेंट कर उन्हें समारोह में पधारने का निमंत्रण दिया। यह आयोजन आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।