श्री राम बक्स मेमोरियल स्कूल में ‘करुणा क्लब’ का गठन, विद्यार्थियों ने ली शपथ



बीकानेर, 28 अगस्त। बीकानेर के मोहता सराय स्थित श्री राम बक्स मेमोरियल स्कूल में ‘करुणा क्लब’ का गठन किया गया और एक ‘करुणा-शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अहिंसा, जीव रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
करुणा क्लब का गठन और शपथ
कार्यक्रम का संचालन राजेश पुरोहित, संतोष मेडम और करुणा शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने किया। घनश्याम साध ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। ‘विद्यालय करुणा क्लब’ के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें वाहिद को अध्यक्ष, दक्ष को उपाध्यक्ष, अस्मा को मंत्री, सकीना को प्रचार-प्रसार मंत्री और इकरा को संस्कृति मंत्री बनाया गया। इन सभी सदस्यों ने करुणा की शपथ ली।
पर्यावरण और अहिंसा पर जोर
वृक्षारोपण: ‘हरियालो बीकाणा/राजस्थान’ अभियान के तहत सभी ने मिलकर सघन वृक्षारोपण किया। शाकाहार की शपथ: करुणा प्रभारी रुचि और दीपक सर के मार्गदर्शन में चार विद्यार्थियों ने कभी भी मांसाहार न करने की शपथ ली, जिसे एक प्रेरणादायक कार्य बताया गया, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण।




जागरूकता अभियान: शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने अहिंसा, शाकाहार, जीव-रक्षा और सेवा भाव से जुड़े कई रोचक किस्से सुनाए। राजेश सर ने अधिक वृक्षारोपण और उनकी देखभाल के महत्व पर जोर दिया। रुचि मैडम ने प्लास्टिक और पॉलीथीन के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में, करुणा प्रभारी दीपक सर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

