मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखा-‘कोई भी गौशाला का काम नहीं रोकेगा, महिला ने कहा अतिक्रमण हुआ तो मैं वहीं धरती में समा जाऊंगी


किरोड़ीलाल मीणा ने महिला के हाथ पर लिखा-‘कोई भी गौशाला का काम नहीं रोकेगा’; जयपुर में चाय की थड़ी पर की जनसुनवाई



जयपुर, 1 दिसंबर । राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज जयपुर एयरपोर्ट के पास एक चाय की थड़ी पर अनोखे अंदाज में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सिकराय (दौसा) से आई एक फरियादी महिला को आश्वस्त करने के लिए उसके हाथ पर ही लिखित आश्वासन दिया।
महिला के हाथ पर लिखा आश्वासन
जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से अपने क्षेत्र सिकराय (दौसा) की गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर मंत्री मीणा ने तुरंत महिला के हाथ पर मार्कर से लिखा: ‘कोई भी गोशाला का काम नहीं रोकेगा। गोशाला की जमीन पर अतिक्रमण नहीं होगा।’




मंत्री ने महिला से यह भी कहा कि वे स्वयं 4 दिसंबर को संत आश्रम निकटपुरी, सिकराय (दौसा) गौशाला पहुंचेंगे, जहाँ पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम रखा गया है और उन्हें न्योता भी दिया गया है।
“खाट बिछाकर बैठ जाऊंगा”
गोशाला की जमीन को बचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान कहा, ‘मेरी बात कट गई तो वहीं खाट बिछाकर बैठ जाऊंगा।’
जवाब में, आश्वस्त हुई महिला ने भी कहा, ‘मैं आपके सामने और सबके सामने बोल रही हूं कि अतिक्रमण हुआ तो मैं वहीं धरती में समा जाऊंगी।’
मंत्री मीणा ने जनसुनवाई में कई अन्य लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने पाया कि बिजली और पानी से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक थीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन सभी समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।








