स्व. नवरतन कुमार बैद का देहदान समाज के लिए प्रेरणा, एसपीएमसी को सौंपा पार्थिव देह


बीकानेर, 27 अक्टूबर । भीनासर, चित्रा फैक्ट्री के पास निवासी स्व. नवरतन कुमार बैद (72 वर्ष) के निधन पर उनके पुत्र देवेंद्र बैद और परिजनों ने उनकी पार्थिव देह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) के शरीर रचना विभाग में दान कर एक पुण्य कार्य किया है।




देहदान चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का आधार: एसपीएमसी



इस अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य ने देहदानियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और स्व. बैद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि ने देहदान को समाज के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस नेक कार्य से प्रेरित होने के लिए उन्होंने लोगों का आह्वान किया।
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने देहदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “देहदान चिकित्सा शिक्षा का आधार है, जो मानव शरीर की जटिलताओं को समझने में मदद करता है। यह निःस्वार्थ कार्य न केवल चिकित्सा क्षेत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी प्रज्वलित करता है। प्रत्येक देहदान भावी चिकित्सकों के लिए ज्ञान का अमूल्य उपहार है और समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।” इस अवसर पर डॉ. कालूराम मीणा, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. कौशल रंगा सहित कई चिकित्सक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।








