नशा मुक्ति पर व्याख्यान एवं एक दिवसीय शिविर आयोजित



बीकानेर, 9 अक्टूबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय (RMSKM) में गुरुवार को नई किरण नशा मुक्ति केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
युवाओं को नशा मुक्ति का आह्वान
कार्यक्रम में अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुरेंद्र कुमार चौधरी ने मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने नशे के विभिन्न प्रकारों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने छात्राओं और युवाओं को प्रेरित किया कि वे:




- स्वयं नशा मुक्त रहें।
- सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और समाज में अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ।
- अपने परिवार, मित्र और समाज के लोगों को इस बुरी लत से बचाने में सहयोग प्रदान करें।
- ASP चौधरी ने ज़ोर देकर कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में कोई भूमिका नहीं निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं को गलत संगत से बचने और नशे के प्रति सदैव जागरूक रहने की सलाह दी।
नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा
प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैस ने ASP सुरेंद्र कुमार चौधरी के यूनाइटेड नेशन एवं अन्य देशों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वयं भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया और युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।



नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान सभी छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात, राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय एवं चतुर्थ इकाई द्वारा एक एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति गहन रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में NSS के चारों कार्यक्रम अधिकारी और विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
