लूणकरणसर की बेटी योगिता मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन हेतु आमंत्रित


लूणकरणसर/बीकानेर, 11 जनवरी । बीकानेर जिले की लूणकरणसर नगरपालिका क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है, इस क्षेत्र की बेटी योगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक एवं शोध कार्यक्रम में सहभागिता के लिए मॉरीशस आमंत्रित किया गया है। राजेंद्र कुमार चौधरी की मंझली पुत्री योगिता वर्तमान में चूरू जिले के तारानगर स्थित मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान (Botany) विषय में सहायक प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।


साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन, दिल्ली (भारत) द्वारा मॉरीशस में 8 से 14 जनवरी 2026 तक एक विशेष शैक्षणिक यात्रा और अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रतिष्ठित कार्यक्रम के अंतर्गत योगिता का चयन शोध प्रस्तुति के लिए हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस मंच पर लूणकरणसर की बिटिया न केवल अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी, बल्कि क्षेत्र का मान भी बढ़ाएंगी।


उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। जानकारों का कहना है कि योगिता की यह सफलता शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन होना पूरे बीकानेर संभाग के लिए शैक्षणिक जगत में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और शिक्षाविदों ने योगिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।








