कैंसर पीड़ितों के आश्रम में महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज ने बढ़ाई झोली, बोले— ‘प्रभु, सबकी पीड़ा मुझे दे दो’

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर , 13 जनवरी । पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित कैंसर पीड़ितों के आश्रम में मंगलवार को मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर एक भावुक और सेवाभावी दृश्य देखने को मिला। श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री बजरंगदास जी महाराज ने शिरकत की। पीड़ितों को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने ‘संत हृदय नवनीत समाना’ का उल्लेख किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि इन सभी दुखियों की पीड़ा दूर हो जाए। इस दौरान महाराज ने संवेदनशीलता की पराकाष्ठा दिखाते हुए मरीजों के सामने अपनी झोली फैला दी और कहा, “हे प्रभु! आप सबकी पीड़ा इस झोली में आ जाए और आप सभी स्वस्थ हो जाएं।”

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सेवा ही सच्चा धर्म

pop ronak

डॉ. सुरेंद्र वर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि पीबीएम में स्थित यह आश्रम दूर-दराज से आने वाले कैंसर रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कड़ाके की ठंड के बीच मरीजों और उनके परिजनों के लिए की गई इन व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

मौसूण परिवार की ओर से भोजन-प्रसादी का आयोजन

श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि गंगाशहर के अग्रवाल भवन में मोहनलाल मौसूण (चरकड़ा परिवार) द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन के उपलक्ष्य में कैंसर आश्रम में विशाल भोजन-प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहन सुराना, मोहनलाल मौसूण, महावीर मौसूण, एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा सहित कई गणमान्य लोगों ने आरती और हरि संकीर्तन के साथ मरीजों व उनके परिजनों को आदरपूर्वक भोजन करवाया।

संजय लावट के अनुसार, आश्रम परिसर में महामंडलेश्वर बजरंगदास जी महाराज का भव्य अभिनंदन किया गया और सेवा कार्य के लिए मौसूण परिवार का आभार जताया गया। कड़ाके की ठंड में आध्यात्मिक वातावरण और सेवा के इस मेल ने मरीजों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *