आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में माहेश्वरी समाज की भूमिका अहम; गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया डाक टिकट


जोधपुर, 10 जनवरी । राजस्थान की ‘सन सिटी’ जोधपुर में शनिवार को आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन’ के मंच से देश की आर्थिक और सामाजिक शक्ति का शंखनाद हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में माहेश्वरी समाज की उद्यमशीलता और ‘स्वदेशी’ के प्रति समर्पण एक महत्वपूर्ण कड़ी है।


पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस भव्य महाधिवेशन में अमित शाह ने माहेश्वरी समाज को समर्पित एक विशेष डाक टिकट जारी किया। साथ ही उन्होंने ‘माहेश्वरी गौरव ग्रंथ’ और जैविक खेती पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के साथ ‘अपना घर आश्रम’ के प्रथम चरण का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। गृह मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से भारत आर्थिक रूप से 11वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गया है और अब हम विकसित भारत @2047 के संकल्प की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने समाज से अपनी भाषा (स्वभाषा) को जीवित रखने का आह्वान करते हुए कहा कि भाषा ही संस्कृति की संवाहक होती है।


विकसित भारत में उद्यमिता का योगदान
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने अधिवेशन में समाज के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती पराक्रम और उद्यमशीलता की प्रतीक है और माहेश्वरी समाज ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं। बिरला ने समाज से आह्वान किया कि बदलते दौर में तकनीक और नवाचार (इनोवेशन) के माध्यम से समाज के हर वर्ग, विशेषकर आर्थिक रूप से संघर्षरत लोगों के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाएं।
सेवा और सदाचार समाज की ताकत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने माहेश्वरी समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज ‘देश प्रथम’ के सिद्धांत को जीने वाला समाज है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और धारा 370 हटाने जैसे साहसी निर्णयों से देश सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो ‘मेक इन इंडिया’ की भावना का सजीव प्रदर्शन है।
समारोह में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित कई विधायक और अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महासभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस महाधिवेशन ने न केवल समाज की एकजुटता को दिखाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण में व्यापारिक समुदायों की जिम्मेदारी को भी नई दिशा दी।








