माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा पैदल यात्रियों के लिए भंडारा और सेवा शिविर जारी



बीकानेर, 25 अगस्त। बीकानेर से 77 किलोमीटर दूर, माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट द्वारा आयोजित सात दिवसीय सेवा शिविर में आज पांचवें दिन भी खाटू श्याम के पैदल यात्रियों के लिए सेवा कार्य जारी रहा। समिति के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि आज ‘बाबे के बीज’ (अष्टमी) होने के कारण शिविर में विशेष सजावट की गई थी।
बाबा का विशेष श्रृंगार और भोग
शिविर में स्थापित बाबा के दरबार और मूर्ति को कृत्रिम फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। प्रिया चांडक, रितु राठी और राम चांडक सहित कई सदस्यों ने सजावट में विशेष सहयोग किया। माहेश्वरी सेवा समिति के सदस्यों ने बाबा के दरबार में विशेष जोत की, और दिन भर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ
समिति के सदस्य श्याम सुंदर चांडक और नारायण मिमानी ने बताया कि समिति पिछले 41 वर्षों से पैदल यात्रियों के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान कर रही है। इस वर्ष भी खाने-पीने की व्यवस्था में विविधता लाई गई है।
आज नाश्ते में यात्रियों के लिए गरमा गरम पाव भाजी, छोले टिकिया और पकौड़ी की व्यवस्था की गई। गर्मी से राहत देने के लिए ठंडी छाछ-लस्सी के साथ बीकानेर के प्रसिद्ध सुंदरलाल के छाते भी उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा, शीतल जल और चिकित्सा सुविधाएँ भी लगातार प्रदान की जा रही हैं। युवा सदस्य मोहित करनानी ने बताया कि श्याम सुंदर चांडक, विष्णु चांडक, कमल राठी, नारायण डागा सहित कई सदस्य इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे हैं।



