साइकिल चोरी के विवाद में व्यक्ति की हत्या, 2 युवकों ने दी खौफनाक मौत फिर…. गिरफ्तार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बालोद , 25 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रोड किनारे व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइकिल चोरी को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड किनारे मिले अज्ञात लाश मिलने के मामला पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

दरअसल अर्जुंदा ग्राम पंचायत बासीन में 10 वर्षों से बंदर रखवार के रूप में काम करने वाले 50 वर्षीय दुखराम मरकाम पिता कारिया मरकाम की हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसआर भगत घटना स्थल पर पहुंचे। बालोद साइबर टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची।

pop ronak
kaosa

कबाड़ी का सामान बेचकर शराब पी

मृतक दुखराम की पत्नी कैलाश बाई मरकाम (45) ने बताया कि कल सुबह 9 बजे हम लोग अपने घर बासीन से कबाड़ी लेने और बिनने के लिए निकले। डेंगरापार, भेंड़ी, सुरेगांव होते हुए अर्जुंदा के जुगुन कबाड़ी की दुकान पहुंचे। कबाड़ी बेचने से 300 रुपए मिले। उसमें से सब्जी खरीदी और पति एक पौवा शराब लेकर मेरे पास दौऊ चौक पहुंचे। रास्ते में शराब पानी व डिस्पोजल गिलास खरीदा।

वहां से बोरगहन पहुंचे, तभी रोड किनारे बन रही पानी टंकी के पास शराब पी। यहां से ग्राम बासीन निवासी पटेल मोटरसाइकिल से जा रहे थे। हम लोगों को देखकर गाड़ी रोकी। मैं घर में छोटे-छोटे बच्चे होने की बात कहकर उसके साथ घर चली गई। पति पीछे-पीछे साइकिल में आने लगे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। बाद में उनकी मृत्यु की खबर मिली।

साइकिल चोरी का लगाया था आरोप
इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर अर्जुंदा देवार डेरा निवासी राजाबाबू और रोहित मरकाम को हिरासत में पूछताछ की। उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि दुखराम मरकाम ने उनके ऊपर साइकिल चोरी का आरोप लगाया था। आक्रोशित होकर दुखराम का पीछा किया और बोरगहन से परसानी जाने के मार्ग पर सुनसान जगह पर अकेला पाकर गला घोंट किया। पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत राजाबाबू मरकाम पिता करिया देवार (22) निवासी भाठापारा वार्ड-2 अर्जुंदा और रोहित मरकाम पिता हेमसिंह मरकाम (21) निवासी तहसील कार्यालय के पास अर्जुंदा को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *