मंडी व्यापारी और मुनीम की क्रूरता से हत्या



जैसलमेर के मोहनगढ़ में दोहरा निर्मम हत्याकांड




जैसलमेर, 22 अक्टूबर। मोहनगढ़ कस्बे में दीपावली की रात एक सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड सामने आया है। मंडी व्यापारी मदनलाल सारस्वत (निवासी करणी नगर, बीकानेर) और उनके मुनीम रेवंतराम (निवासी बिग्गा, बीकानेर) की निर्ममता से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने दुकान के पास खून से लथपथ दोनों शव देखे, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। दोनों मृतक बीकानेर लौटने की तैयारी के साथ सोमवार रात दुकान पर ही सोए थे, लेकिन क्रूर हत्यारों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।



दिवाली पूजन का इंतजार करती रह गई पत्नी
मदनलाल सारस्वत ने दीपावली की रात अपनी पत्नी को फोन पर बताया था कि वह मंगलवार को लौटकर दिवाली मनाएंगे और इसलिए रात को बीकानेर नहीं आ रहे हैं। लक्ष्मी पूजन के लिए सजी-संवरी पत्नी मदनलाल के लौटने का इंतजार करती रह गई, लेकिन मदनलाल अपने मुनीम रेवंतराम के साथ निर्दयी हत्यारों के हाथों कत्ल हो गए। मदनलाल के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं, जबकि मुनीम रेवंतराम के दो छोटे बच्चे हैं। करणी नगर स्थित मदनलाल के मकान में गमगीन माहौल है।
हिसाब-किताब का विवाद हत्या का प्राथमिक कारण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे हिसाब-किताब का विवाद माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, दो सिख व्यक्ति, जो मकान निर्माण का काम करते थे, पिछले कुछ दिनों से मदनलाल से लगभग साठ हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मदनलाल ने उन्हें दिवाली के बाद हिसाब करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरोपी देर रात दुकान में घुसे, तिजोरी से रुपए निकाले और फिर दोनों की निर्ममता से हत्या कर दी। रेवंतराम का सिर धड़ से अलग कर दिया गया, जबकि मदनलाल की हत्या किसी अन्य धारदार हथियार से की गई।
व्यापारियों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिस जाँच जारी
इस नृशंस हत्या के बाद मोहनगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रारंभ में हत्यारों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पोस्टमॉर्टम की सहमति दी। दोनों शव जैसलमेर मोर्चरी में रखे गए थे, जहाँ पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। जैसलमेर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ कर रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गृह विभाग की जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिला पिछले एक साल में केवल 14 हत्या के मामलों के साथ शांत माना जाता था।
हत्या के बाद व्यापारी की कार से हत्यारे फरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या की घटना व्यापारी की दुकान के बाहर हुई। मदनलाल की दो दुकानें थीं, जिनमें से एक मंडी कैंपस के अंदर और दूसरी बाहर थी। दोनों की बॉडी बाहर वाली दुकान पर पाई गई। पुजारी के अनुसार, दुकान के पास कई बकरियां थीं, जिन्हें हटाने के लिए वह पास गया और तभी शव देखे। पुलिस जांच के अनुसार, मदनलाल ने सोमवार शाम को अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरा था। बताया जा रहा है कि हत्यारे हत्या के बाद उसी कार को लेकर फरार हो गए। पुलिस अब कार और संदिग्धों की तलाश में लगी हुई है।
राजस्थान में हत्या की वारदातों का आंकड़ा
राजस्थान में दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक कुल 1,869 हत्याओं के मामले दर्ज किए गए। गृह विभाग ने विधानसभा में जानकारी दी कि इस दौरान जैसलमेर जिला सबसे शांत माना जाता था। पिछले एक साल में यहां केवल 14 हत्या के मामले सामने आए थे। अब जैसलमेर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे इलाके में संदिग्धों की तलाश कर रही है और हत्यारे की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ कर रही है।

