मुरलीधर व्यास स्मारक को लेकर रेलवे परिसर में बैठक आयोजित



बीकानेर, 3 अक्टूबर । जन लोकनायक और स्वतंत्रता सेनानी स्व. मुरलीधर व्यास के भव्य स्मारक को लेकर आज रेलवे प्रशासन के साथ सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक रेलवे स्टेशन परिसर में बुलाई गई थी। हाल ही में, रेलवे प्रशासन द्वारा स्मारक के साथ कथित रूप से छेड़खानी की गई थी, जिसका सर्व समाज ने कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद रेलवे को काम रोकना पड़ा था।
बैठक में लिया गया सर्वसम्मत निर्णय
इस बैठक में बीकानेर पश्चिमी विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व कैबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला, भंवर पुरोहित (सर्व कामगार सेवा संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष) सहित शहर के कई गणमान्य और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।




बैठक में रेलवे प्रशासन और सर्व समाज के प्रतिनिधियों के बीच सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि:



- रेलवे द्वारा पुनर्निर्माण कार्य के दौरान लोकनायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति को उसके यथास्थान पर ही रखा जाएगा।
- स्टेशन के पुनर्निर्माण के समय मूर्ति के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं की जाएगी।
इस निर्णय पर उपस्थित सभी स्वजनों ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक के दौरान पश्चिमी विधायक जेठानंद व्यास ने डीआरएम (DRM) को बैठक की पूरी कार्रवाई और जनता की भावनाओं से भी विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर आर एस हर्ष, विष्णु दत्त, विप्लव व्यास, शिव कुमार रंगा, गोविंद जोशी, जय प्रकाश व्यास, नरेंद्र आचार्य, आरती पुरोहित, संतोष व्यास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

