मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन ने महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया



बीकानेर , 5 सितम्बर। महिला सशक्तिकरण और समग्र शिक्षा बीकानेर के सहयोग से, मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन ने कपड़े के थैले और पौधे वितरित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. सुमन चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस पहल का उद्देश्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक बैग पर निर्भरता कम करना था। प्रत्येक प्रतिभागी को एक पौधा और एक कपड़े का थैला दिया गया।




डॉ. अनुराधा सक्सेना ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क थैले और पौधे वितरित करके, संस्था लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करके समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार शीलू ने भी पर्यावरण संरक्षण में फाउंडेशन के निरंतर प्रयासों की सराहना की।


यह फाउंडेशन महिलाओं को निरंतर रोजगार प्रदान करके महिला सशक्तिकरण में भी सक्रिय रूप से शामिल है। श्रीमती चंद्रकला चौधरी ने कहा कि संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति सफलतापूर्वक जागरूक किया है। यह वार्षिक कार्यक्रम टीम के समर्पण और जुनून का प्रमाण है। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार शीलू, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरसिंह सोडा तथा फाउंडेशन की टीम के अन्य सदस्यों सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।