बीकानेर में जैन संस्कार विधि से शोक सम्पन्न


बीकानेर , 13 अप्रैल। तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा स्व. भंवरी देवी धर्मपत्नी स्व. भंवर लाल जी नाहर का शोक संपन्न जैन संस्कार विधि से सुबह 8 बजे उपरांत उनके निवास स्थान पर किया गया।




जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया व देवेन्द्र डागा ने विधि विधान पूर्वक कार्यक्रम को सम्पादित करवाया। कर्मठ साथी धनपत बोथरा सहयोगी के रुप मे उपस्थित रहे। जैन संस्कारक डाकलिया द्वारा दिवंगत आत्मा के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामनाएं संप्रेषित की और परिवारजनों को संबल प्रदान कराया।


जैन संस्कारकों द्वारा स्व.भंवरी देवी जी की स्मृति में परिवारजनों को अपनी इच्छा अनुसार त्याग प्रत्याख्यान के लिए प्रेरित किया गया। नाहर परिवार की ओर से डाल चन्द नाहर और सज्जन देवी नाहर ने अपनी भावनाएं रखी और जैन संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर सहज ही साध्वीश्री कुंथुश्री जी का आगमन भी हुआ। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।