सुनील शर्मा ने राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ ली


जयपुर, 10 दिसंबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुनील शर्मा ने बुधवार को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें राज्य सूचना भवन में मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर ने शपथ दिलाई। शर्मा को गत 8 दिसंबर को राज्यपाल बागडे द्वारा अधिसूचना जारी कर राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था। इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विशिष्ट जन उपस्थित रहे।











